चंदौली, अक्टूबर 10 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में गुरुवार को लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन की केंद्रीय टीम की ओर से स्कूल का स्थलीय निरीक्षण करके शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया गया। टीम ने प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से अध्यापन के तरीकों पर चर्चा की। केंद्रीय टीम के साथ चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया की विभाग द्वारा प्रदान की गई शिक्षक संदर्शिका, पाठ्यपुस्तक, कार्य पुस्तिका एवं सहायक शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग से बच्चों के सीखने के स्तर एवं क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही विद्यालय में नामांकन वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आकर्षक गतिविधियों के कारण विभिन्न क्षेत्रों के बच्चे विद्यालय में नामांकन करा रहे हैं। नामांकन और उपस्थिति दर्ज की जा ...