मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी में पहुंची इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (आईआईपीए) की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को दूसरे दिन भी अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरन टीम ने सभी विभागों के डॉक्टरों के साथ वार्ड और आईसीयू का जायजा लिया। सुबह से दोपहर तक चारों सदस्यों ने सभी वार्डों को जाकर देखा। टीम ने ऑपरेशन थियेटर का भी जायजा लिया और पूछा कि यहां किस-किस तरह के ऑपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा ऑपरेशन थियेटर में किन चीजों के लिए उपकरण की जरूरत है इसके बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद टीम ने आईसीयू का निरीक्षण किया। टीम ने पूछा कि आईसीयू में मरीज किस तरह से भर्ती किए जाते हैं। वहीं, सुपर स्पेशियलिटी में मरीजों के परिजनों की संख्या अधिक देखकर टीम ने पूछा कि इतनी अटेंडेंट क्यों हैं तो...