गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद केंद्रीय टीम सोमवार को चिड़ियाघर पहुंची। बाड़ों का निरीक्षण कर बब्बर शेर भरत सहित 50 से अधिक सैंपल लिया। इनमें कई पक्षियों के बीट के सैंपल भी शामिल हैं। इसके अलावा तालाब, जानवरों के पीने वाले पानी, नहाने वाले पानी का भी सैंपल टीम ने लिया है। सभी सैंपल की जांच राष्ट्रीय उच्च पशु संस्थान, भोपाल से लेकर आईवीआरआई बरेली में होगी। इसके अलावा टीम ने कौओं की मौत वाली जगह पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया। टीम की शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि संक्रमण की वजह से पक्षी या कौवे हो सकते हैं। इसके बाद टीम ने जानवरों की मौत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी हासिल कर इलाज की पूरी रिपोर्ट देखी। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से बनाई जांच कमेटी ने सोमवार को सुब...