मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नई दिल्ली से आयी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तीन सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक जिले में बाढ़ आपदा की तैयारियों का जायजा लिया। टीम ने उन सभी इलाकों का दौरा किया, जो पिछले एक दशक में बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दोपहर में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता शैलेश कुमार चौधरी और अन्य के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान अपर समाहर्त्ता ने उनको पीपीटी के माध्यम से जिले में बाढ़ की अद्यतन स्थिति और अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया। केंद्रीय टीम में लेफ्टिनेंट कर्नल संजीव कुमार शाही, विवेक जायसवाल एवं अनुज तिवारी शामिल थे। अधिकारियों ने उनको बताया कि जिले में बूढ़ी गंडक, बागमती और गंडक नदियों के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो...