गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि। केंद्रीय टीम नई दिल्ली ने मंगलवार को जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान का निरीक्षण किया। टीम में स्पेन से आए प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ.जॉन के नेतृत्व में टीम में डॉ. शिवकुमार और डॉ. गौतम कुमार शामिल थे। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने केंद्रीय टीम का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे कुष्ठ निवारण कार्यों का गहन मूल्यांकन किया और उपचाराधीन रोगियों से मुलाकात कर उनकी स्वास्थ्य स्थिति व उपचार प्रगति की जानकारी ली। टीम ने कुल 10 उपचाराधीन कुष्ठ रोगियों की समस्याओं का समाधान किया और संभावित रोगियों की चिकित्सा जांच भी की। केंद्रीय टीम ने गुमला जिले में एलसीडीसी अभियान के प्रभावी एवं परिणामकारी कार्य की सराहना की। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के रमेश पांडे, विजय कुमा...