आरा, जुलाई 14 -- पीरो, संवाद सूत्र। लोहिया स्वच्छता अभियान के दौरान पीरो प्रखंड के खननी कला में किये गये स्वच्छता कार्यों का जायजा केन्द्रीय टीम ने लिया। सोमवार को केन्द्रीय टीम के सदस्यों में से कुमारी सिम्पी, कुमारी सुनीता और स्वच्छता अभियान के जिला सलाहकार विनय कुमार ने अपशिष्ट प्रसंकरण यूनिट नाली - गली, स्कूल के शौचालय और मंदिर के आसपास के परिसर का विधिवत निरीक्षण किया। स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से भी बातचीत कर लोहिया स्वच्छता अभियान में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली। केन्द्रीय टीम के साथ प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार सिंह और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय पाण्डेय उर्फ बड़क पाण्डेय मौजूद थे। केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने जगह-जगह वीडियोग्राफी भी की। साथ ही कूड़ेदान की संख्या बढ़ाये जाने पर भी विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...