बोकारो, जुलाई 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। केंद्रीय जांच टीम ने मंगलवार को जिला के चास व चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली व खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था से जुड़ी विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया। जांच दल में भारत सरकार के अवर सचिव संतोष कुमार मीणा, सहायक अनुभाग अधिकारी हरविंदर कुमार, एफसीआइ धनबाद के मंडल प्रबंधक सिद्धार्थ चक्रपाणि व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो सहित अन्य शामिल थे। जांच क्रम में टीम द्वारा एफसीआइ डिपो-पीईजी (राज्य खाद्य निगम) गोदाम, चास, बीएस सिटी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता लता मांझी की दुकान, तथा चास प्रखंड के अंतर्गत श्रीकृष्ण देव महतो की पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया। साथ ही जांच दल द्वारा चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र-साबड़ा पैक्स का भी दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्ट...