मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के लाइसेंस को रिन्यूअल करने लिए सोमवार को ड्रग विभाग की केंद्रीय टीम पहुंची। टीम में कोलकाता से आए आशुतोष कुमार और जिले के अनिल कुमार मौजूद थे। टीम के सदस्यों ने प्रभारी डॉ. अजीत कुमार से ब्लड बैंक की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि कितना यूनिट ब्लड मौजूद है और कितने मरीजों को दिया जाता है। इसके अलावा कितनी नर्स यहां काम करती हैं, इसके बारे में भी जानकारी ली। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है इसलिए टीम जानकारी लेने पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...