चतरा, अगस्त 2 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि केंद्रीय टीम ने शनिवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के तीन पंचायतों का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम में तीन सदस्य शामिल थे। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के लेखा प्रशासक एवं स्वनियोजन अलका कुमारी, टीएस कृष्ण और आरजू खान शामिल थी। टीम ने इस दौरान बकचुम्मा, चारू और आरूगड़ा गांव में जाकर स्थल का निरीक्षण किया। बीडीओ सुनील प्रकाश ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा पहले पंचायत भवन में आम लोगों को बुलाकर ग्रामीणों से योजनाएं संबंधित चर्चा की, जिसके बाद गांव-गांव में जाकर प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, नरेगा एवं जेएसएलपीएस के कार्यो की समीक्षा कर जमीनी हकीकत से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुनील प्रकाश अलग-अलग पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव रोजगार सेवक एवं जेई, बीपीएम आदि मौज...