गिरडीह, जुलाई 10 -- बेंगाबाद। केंद्र सरकार की खाद्य आपूर्ति टीम ने बुधवार को बेंगाबाद के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का गोदाम प्रबंधक को निर्देश दिया है। टीम में शामिल अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने कहा कि गोदाम में कबूतर गुटरगुम कर रहा है ओर जाली की व्यवस्था तक नहीं है। कबूतर के बीट से अनाज दूषित होने की प्रबल संभावना बन सकती है। इसलिए कबूतर की बीट से बचाव के लिए वेंटिलेटर जाली लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने अनाज भंडारण के चारों ओर ढ़ाई फीट का चौतरफा रस्ता रखने तथा साफ सफाई एवं चूहा से बचाव के लिए स्प्रे रखने का भी निर्देश दिया। गोदाम में कई प्रकार की कमियों को उन्होंने देखा। इसमें शौचालय का उत्तम प्रबंध नहीं, सुरक्षा गार्ड सहित कई अन्य तरह की कमियों को देखा। टीम ने अनाज के र...