बेगुसराय, फरवरी 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आई केंद्रीय मूल्यांकन टीम के सदस्यों ने मण्डल कारा में रह रहे एचआईवी पीड़ित कैदियों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। मंडल कारा में वर्तमान में 18 एचआईवी पॉजिटिव रहे रहे हैं। इनमें से 16 पुरुष तो दो महिलाएं शामिल हैं। एनएसीओ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में टीम ने एचआईवी पीड़ितों से कहा कि नियमित रूप से दवा खाते रहेंगे तो जल्द ही आपलोग स्वस्थ्य हो जाएंगे। अधिकारियों ने मरीजों का हौसला भी बढ़ाया। टीम के सदस्यों में डिन प्रो. बीके तिवारी. डॉ. एसआर राव. डॉ. रमेश चंद्र. डॉ. शेरन राज. डॉ. राज नारायण, प्रभारी जिला पर्यवेक्षक संतोष कुमार संत, असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट शशांक मिश्रा. डॉ. विश्वजीत मौजूद रहे। टीम ने मरीजों के रहन -सहन, खान-पान, दवाई खाने आदि के बार...