महाराजगंज, जनवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपिया का स्वास्थ्य विभाग के केंद्रीय टीम ने सर्वे किया। टीम ने सुविधाओं का जायजा लिया। सर्वे में पानी, स्ट्रेचर, पार्किंग, साफ-सफाई आदि पर सवाल पूछे गए। सर्वे में उपलब्ध सुविधाओं पर अंक देकर यह तय किया जायेगा कि शासन की मंशा के अनुरूप कितने प्रतिशत सेंटर खरा उतर रहा है। यह परिणाम आने में अभी समय लग सकता है। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपिया का चयन होने के बाद सर्वे करने के लिए दो सदस्यीय टीम गठित हुई। टीम में डॉक्टर संजू लता भार्गव और डॉक्टर मरुनाली राहुद शामिल रहीं। सीएचओ से वार्ता कर सेंटर की सुविधाओं का हाल जाना। सीएचओ प्रीति सिंह ने सभी सवालों का जवाब दिया। इस दौरान डॉक्टर फुरकान, डॉक्टर ...