रांची, अगस्त 13 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के इडिसेरेंग आयुष्मान आरोग्य मंदिर का बुधवार को केंद्रीय टीम ने निरीक्षण किया। टीम द्वारा एनक्यूएएस हेतु असेस्मेंट का काम किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सेंटर पर दी जा रही सुविधाओं का राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता की जांच की जाती है। टीम में लखनऊ से अजय सिंह शेखावत, दुर्ग से अरुण पावर, जिला स्तर से सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और निरल कुजूर साथ थे। सेंटर की एएनएम पुष्पा महतो, सीएचओ सुधा रानी लकड़ा और क्षेत्र की सहिया से कार्यक्रम और लोगों को दी जानेवाली चिकित्सा सुविधाओं की टीम ने जानकारी ली। टीम को सहयोग के लिए डॉ कालाचांद सिंह मुंडा, डॉ विक्रम सम्राट, बीपीएम राधेश कुमार सिंह, पीयूष पाठक, जीतू सिंह मुंडा, केशव, शिशुपाल, रितेश कुमार, अभिजीत मुखर्जी, सीएचओ, एएनएम, सहिया और सहिया साथी आदि मौजूद थे।

हि...