महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के निकायों में स्वच्छता की भौतिक सत्यापन केंद्रीय टीम करेगी। सात दिन तक टीम निकायों के वार्डों पहुंचेगी। अभिलेखों के आधार पर कूड़ा प्रबंधन, डस्टबिन, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय के अलावा साफ-सफाई की जांच करेगी। टीम बिंदुआर जांच के साथ ही निकाय को अंक जारी करेगी। अंक के आधार पर निकाय को स्वच्छता के मामले में ग्रेड मिलेगा। टीम के सत्यापन में सबकुछ ठीक मिलने के लिए निकायों ने कोशिशें तेज कर दी हैं। जिले के सभी निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में शामिल हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल होने के पहले ही निकायों ने शहर में स्वच्छता संबंधित उपलब्ध व्यवस्था का अभिलेख तैयार कर स्टेट और केंद्रीय टीम को उपलब्ध कराया है। निकायों के अभिलेखों के आधार पर स्टेट टीम जांच कर रिपोर्ट केंद्रीय टीम उपलब्ध कराय...