मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने रविवार को रामबाग चौड़ी स्थित विद्यापति पथ में सड़क व नाला के निर्माण का शिलान्यास किया। सांसद निधि से करीब 15 लाख रुपये की परियोजना के तहत सड़क-नाला का निर्माण होगा। मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष व क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह के अलावा अजय तिवारी, भूपेश कुमार, बबलू तिवारी, मनीष चौधरी, विकास गुप्ता, कृष्ण मुरारी, सुधीर सिंह, राकेश साह, रामबाबू सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...