वाराणसी, सितम्बर 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जेपी मेहता तिराहा स्थित केंद्रीय जल आयोग के परिसर में शनिवार रात एवं रविवार शाम केक काटकर बीयर पार्टी की गई। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। जानकारी होते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। तबतक पार्टी समाप्त हो चुकी थी। बचे कुछे लोग पुलिस को देख खिसक गए। पार्टी सत्ता पक्ष के एक विधायक के करीबी ठेकेदार के जन्मदिन पर आयोजित थी। परिसर में पहले शनिवार रात खुले में पार्टी की गई। इस दौरान शराब-बीयर का दौर चला। इसके बाद रविवार दिन में दोबारा पार्टी की गई। टेबल पर केक की लाइन लगी। केक काटने के दौरान बीयर बांटी गई। परिसर में जमकर हुल्लड़बाजी हुई। पार्टी का वीडियो फेसबुक लाइव किया गया, जो वायरल हो गया। सूचना पर कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा एवं चौकी प्रभारी कचहरी प्रवीण कुमार मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। त...