भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। शाहनवाज ने बताया कि गृह मंत्री कार्यालय कक्ष में हुई मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा हुई। 2025 के विस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बड़ी सफलता हासिल करेगी और फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। शाहनवाज ने कहा कि 8 अगस्त को अमित शाह के बिहार आगमन की तैयारी जोरशोर से चल रही है। उनका जोरदार स्वागत होगा। 8 अगस्त को पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा दे...