रांची, जून 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान की तस्वीर भी बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान झारखंड में पार्टी की गतिविधियों के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान राज्य के हालिया घटनाक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी वापस रांची लौट आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...