देहरादून, मार्च 1 -- देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने शुक्रवार देर सांय नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य से जुड़े कई अहम विषयों पर बातचीत हुई। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इस संदर्भ में अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर भी जानकारी साझा की गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को देहरादून व गैरसैंण विधानसभा भवन को पेपरलेस बनाने के लिए उठाए गए डिजिटलाइजेशन के कदम बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने गैरसैंण विधानसभा में शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के शुभारंभ की भी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री को दी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्पीकर की ओर से इस मुलाकात के दौरान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हुए घटनाक्...