मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- गायघाट, एक संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हमें धमकी दे रहे हैं कि ऐसा सबक सिखाएंगे कि चुनाव लड़ने से पहले सोचना पड़ेगा, लेकिन याद रखिए, बिहारी किसी से डरने वाला नहीं है। वे गुरुवार को कांटा में आयोजित इंडी गठबंधन की चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव ने लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था, तब भी वे नहीं डरे थे, तो वे अमित शाह से क्यों डरेंगे। उनकी असली लड़ाई बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ है। यदि उनकी सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बुद्धि काम करना बंद कर चुकी है। वे महिलाओं को दस-दस हजार रुपये देकर वोट खरीदना चाहते हैं, लेकिन इस बार महिलाएं उनके झांसे में नहीं आने वाली...