कुशीनगर, नवम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं का आगमन कुशीनगर के रास्ते शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, जहां से प्लेन से दिल्ली जाएंगे। बिहार राज्य में छह एवं नौ नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनसभाओं के लिए ये दोनों राजनेता आ रहे हैं। इनकी जनसभा बेतिया में आयोजित है, जहां हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद हेलिकॉप्टर से कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे, जहां ट्रांजिट विजिट के बाद दिल्ली चले जाएंगे। असम के सीएम का आगमन सुबह नौ बजे तथा केंद्रीय गृहमंत्री का शाम चार बजे प्रस्तावित है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री एवं असम के सीएम महोदय के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुकम्...