बागपत, सितम्बर 29 -- श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों ने रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। श्रमिकों ने साप्ताहिक बंदी के अलावा अन्य विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। रक्षा मंत्री द्वारा समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया। लंबे समय से साप्ताहिक बंदी की मांग को लेकर जूझ रहे श्रमिकों ने गृहमंत्री के आवास पर समस्या से अवगत कराया। बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी नगर में साप्ताहिक बंदी लागू नहीं की जा रही है। जिसके चलते श्रमिकों को अवकाश में भी काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत बागपत के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने मांग करते हुए साप्ताहिक मार्केट बंदी आदेश को प्रभावी ढंग से लागू कराने, बड़ौत में श्रम प्रवर्तन अधिकारी नियुक्त...