मिर्जापुर, फरवरी 18 -- विंध्याचल, हिंदुस्तान संवाद। गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने मंगलवार को जगत जननी मां विंध्यवासिनी देवी धाम पहुंच कर दर्शन पूजन किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची सोनल शाह गर्भगृह में पहुंच मां के श्री चरणों में नारियल, चुनरी, फूलों की माला अर्पण कर परिवार की सूख, शांति के लिए आशीर्वाद लिया। दर्शन पूजन के दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सदर विधायक पं.रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी सोमेन बर्मा आदि रहे। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री की धर्म पत्नी काशी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...