समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- सरायरंजन। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 सितंबर को समस्तीपुर के सरायरंजन आ सकते हैं। वे यहां कई जिलों के सहकारिता अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। रविवार को कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एमएलसी डा. तरुण कुमार आदि ने नरघोघी गांव स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने इंजीनियरिंग कालेज के सभा हॅाल, हैलिपैड आदि का जायजा लिया। इसको लेकर डीएम व एसपी ने आवश्यक निर्देश भी दिए। अधिकारी निरीक्षण के दौरान कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे। मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ निशांत कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सरायरंजन थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, भाजपा के दक्षिणी प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार झा, स...