रिषिकेष, जनवरी 28 -- 38वें राष्ट्रीय खेल में शिरकत करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय युवा मामले और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं। जहां नेहरू युवा केंद्र देहरादून के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। नेहरू युवा केंद्र देहरादून जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि देहरादून में हो रहे राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं थीं। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं को खेलों से जोड़ने का कार्य करती है। स्वागत करने वालो में राज्य निदेशक अनिल सिंह, एच एस मेहरा, प्रवेश सिंह, आसिफ हसन, वंश, अमन, इशांक, जतन, सुजल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...