धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में धनबाद के युवाओं के खेल भविष्य और क्षेत्र में उच्चस्तरीय खेल अवसंरचना के विकास को लेकर मुद्दा उठाया। ढुलू ने धनबाद में एक आधुनिक एवं बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि धनबाद खेल प्रतिभा से समृद्ध क्षेत्र है। यहां क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स सहित अनेक क्षेत्रों में युवा अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं, इसलिए एक बड़े स्तर के खेल परिसर की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। इसके जवाब में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने सदन को बताया कि मंत्रालय को अभी तक धनबाद में ऐसे किसी बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए इस विषय पर आग...