मेरठ, अगस्त 29 -- खेल सामान एवं खिलौना निर्यात संवर्धन परिषद (एसजीईपीई) एवं खेल उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मिला। खेल उद्योग की समस्याओं को लेकर चर्चा की। मांग की खेल सामान पर पांच फीसदी और कच्चे माल पर 18 फीसदी जीएसटी होगी तो व्यापार प्रभावित होगा। दोनों को जीएसटी के एक ही स्लैब में रखा जाए। कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने के बावजूद बल्ला बनाने के लिए कश्मीरी विलो के नहीं मिलने और पाकिस्तान को कश्मीरी विलो मिलने के मुद्दे को भी रखा। मेरठ में स्पोर्ट्स पार्क स्थापना की भी मांग की। प्रतिनिधिमंडल में खेल सामग्री एवं खिलौना निर्यात संवर्धन परिषद चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंबर आनंद, क्षेत्रीय निदेशक संजय भल्ला मुख्य रूप से शामिल रहे। ट्रंप के टैरिफ के असर से लेकर जम्मू कश्मीर स...