रांची, जुलाई 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। उच्च शक्षा के लिए सीबीएसई की ओर से दी जानेवाली केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना के लिए इस शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़नेवाले छात्र 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस छत्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को पहले तीन साल के लिए कुल 30 हजार और अगले दो साल के लिए कुल 40 हजार की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। पहले तीन वर्षों के लिए छात्रवृत्ति राशि एक हजार रुपए प्रति माह होगी, जो 10 महीने के लिए दी जाएगी। इसके बाद राशि दो गुणी होगी। चौथे और पांचवें वर्ष के लिए यह राशि बढ़कर दो हजार रुपए प्रति माह हो जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए वैसे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों। छात्र की आय...