धनबाद, नवम्बर 28 -- झरिया, प्रतिनिधि। भारत सरकार के कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने कुसुंडा क्षेत्र के अर्थ रिसोर्स आउटसोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण किया। वे गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे परियोजना में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने नक्शे का अवलोकन किया। व्यू प्वाइंट से परियोजना को देखा। परियोजना में लगी आग और उत्पादन आदि के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विस्थापन व अन्य मुद्दे पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसे दूर की जाए। केंद्रीय कोयला सचिव करीब 20 मिनट तक परियोजना में रहे। उनके साथ कोयला भवन से अध्यक्ष सनोज कुमार झा, तकनीकी निदेशक संजय सिंह, कार्मिक निदेशक कृष्ण मुरारी रमैया, पीएनबी निलाद्री राय, आउटसोर्सिंग जीएम रवि अग्रवाल, कुसुण्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी,...