बोकारो, मई 1 -- केंद्रीय कैबिनेट की ओर से जाति जनगणना कराने का निर्णय का भाजपा बोकारो जिला महामंत्री संजय त्यागी ने स्वागत करते हुए कहा यह वंचित वर्ग तक उनका वास्तविक अधिकार पहुंचाने में सहायक होगी । कहा देश के सामाजिक और आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी।आजादी के इतने वर्षों के बाद भी कभी कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं कराई गई है। कांग्रेस पार्टी केवल जाति की राजनीति करती रही। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार हर वर्ग का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस जनगणना का उपयोग सरकार, नीति निर्माताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों द्वारा भारतीय आबादी का आकलन करने, संसाधनों तक पहुंच बनाने, सामाजिक परिवर्तन की रूपरेखा तय करने में सुविधा होगी।

ह...