पटना, अप्रैल 11 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। साथ ही प्रदेश भाजपा कार्यालय में वे एनडीए के सांसद, विधायक, विधान पार्षदों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर आने के बाद सीधे पटना सिटी जाएंगे। वे गुरुद्वारा में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे प्रदेश भाजपा कार्यालय आएंगे। चूंकि मधुबनी में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री आ रहे हैं। पीएम पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मधुबनी के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल के पंचाय...