भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्रीय कृषि एवं मंत्री किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम दरभंगा से हेलीकॉप्टर से सैंडिस मैदान उतरे। उनके साथ राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे। ये दोनों दरभंगा में मखाना बोर्ड की स्थापना की हो रही तैयारी को देखने गए थे और वहां कीचड़ में उतरकर मखाना की लत्ती लगाई। भागलपुर में उतरने के बाद विभागीय पदाधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली और राज्य सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की। मंत्री रविवार देर शाम कार से हवाई अड्डा मैदान पहुंचे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सभास्थल पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के लगाए चार प्रदर्शनी स्टॉल को भी देखा। यहां पान अनुसंधान केंद्र इस्लामपुर द्वारा पान और अन्य औषधीय पौधों पर किये गए शोध के बारे में जानकारी दी गई है। वही...