पलामू, अगस्त 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा के निर्देश और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय के मार्गदर्शन में हुआ। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद्र सिंह ने कैदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों, बंदी के रूप में मिलने वाली कानूनी सहायता और मुकदमे की अद्यतन जानकारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर कैदी डालसा के माध्यम से मुफ्त वकील प्राप्त कर सकते हैं। डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सहायता मुहैया करा रहा है और लोगों को इस प्रणाली पर भरोसा रखना चाहिए। असिस्टेंट वीर विक्रम वक्स राय ने गिरफ्तारी की स्थिति में बं...