पूर्णिया, अगस्त 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया केंद्रीय कारा में महिला बंदियों से रक्षा सूत्र बंधवाकर सभी बहनों को सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय कारा में 100 से अधिक महिला बंदियों ने विधायक को राखी बांधकर तिलक लगाया और आत्मीय स्नेह व्यक्त किया। विधायक ने इस मौके पर जेल के अंदर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने जेल के अंदर साफ-सफाई, खानपान और चिकित्सा व्यवस्था को देखा । रक्षाबंधन के क्रम में महिला बंदियों भी मौजूदा व्यवस्थाओं से प्रसन्न नजर आई । विधायक ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार बहन परिवार, समाज और राष्ट्र की एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर केंद्रीय कारा में कैदी भाईयों ने राष्ट्रभक्ति के गीत भी गाये, जिससे माहौल भावुक और उत्...