मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- मोतिहारी। मोतिहारी केन्द्रीय कारा में बुधवार को बिहार मानवाधिकार आयोग व विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मानवाधिकार आयोग दिवस का आयोजन हुआ। इसमें कारा में संसीमित बंदियों को मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता लाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सुनिल कुमार, केंद्रीय कारा के अधीक्षक विजय अरोड़ा, जेल उपाधीक्षक संजय कुमार, एलएडीसी राम विनय मिश्रा, आर्य देव ने बंदियों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मोतिहारी, अधीक्षक केन्द्रीय कारा, मोतिहारी व अन्य उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। बंदियों द्वारा स्वागत गान गा कर स्वागत किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों सहित मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्र...