बक्सर, जून 3 -- बक्सर। केंद्रीय कारा में मंगलवार को मेडिकल जांच शिविर लगाया गया। इसमें कैदियों का मेडिकल जांच कराया गया। 17 कैदियों का दांत का जांच किया गया। इसके माध्यम से यह चेक किया गया कि यह कैंसर पीड़ित तो नहीं हो गए है। दंत चिकित्सक ने इस जांच का उद्देश्य संभावित कैंसर के लक्षणों की जल्द पहचान करना है। इस दौरान कैदियों का मानसिक परिक्षण किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया कि डॉक्टरों ने बताया कि कैदी लंबे समय से अपने परिवार व समाज से दूर रहते है। उनके अंदर कई तरह की मानसिक अवसाद पनपने लगता है। कई बार वह अपने आपको ही नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने लगते है। इसलिए कैदियों के बीच मानसिक परिक्षण किया जाता है। ताकि उनके अंदर की भावना को पहचाना जा सके। जिससे उन्हें अवसाद से आसानी से बाहर निकाला जा सके। इस अवसर पर कीर्ति पांडेय, जेल अधीक्ष...