प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गुरुवार को केंद्रीय कारागार नैनी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन और अधीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में उप कारपाल केबी सिंह, शिखर, कौशलेंद्र कुमार मौर्य, रतनलाल चौबे, बंदना जायसवाल, अरविंद कुमार, संजय कुमार, दरक्शा बानो सहित कारागार के कर्मचारी और लगभग सात सौ बंदी शामिल रहे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए झंडा गीत का गायन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...