वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय कारागार को तीन अलग-अलग श्रेणियों में आईएसओ प्रमाण पत्र मिले हैं। पहला प्रमाणपत्र साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं प्रदूषण एवं धुंआ मुक्त रसोई के लिए आईएसओ-9001 एफ, दूसरा पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए आईएसओ-14011 और कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाओं के लिए आईएसओ-45001 प्रमाणपत्र मिला है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार अग्निहोत्री ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को प्रमाणपत्र देकर कहा कि वाराणसी का केन्द्रीय कारागार स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण में नम्बर वन है। ऐसी हरियाली और स्वच्छता कहीं और देखने को नहीं मिलती है। वहीं बंदियों के लिए उच्च कोटि की मेडिकल सुविधाएं कारागार में उपलब्ध हैं। वरिष्ठ जेल अधीक...