नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Pension Scheme: केंद्रीय सरकार ने रिटायर हो रहे केंद्रीय सिविल सेवाओं के कर्मचारियों को समय पर पेंशन और रिटायरमेंट लाभ दिलाने के लिए बड़े सुधारों का ऐलान किया है। इन नए नियमों का मकसद समय पर पेंशन भुगतान, PPO (Pension Payment Order) जारी करना और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी व तेज बनाना है।नए दिशा-निर्देशों की मुख्य बातें- 1.विजिलेंस क्लियरेंस में देरी से पेंशन नहीं रुकेगी नियम साफ करते हुए कहा गया है कि किसी भी कर्मचारी की पेंशन विजिलेंस क्लियरेंस न मिलने की वजह से देर नहीं होगी। सभी मंत्रालय/विभाग को सुनिश्चित करना होगा कि रिटायरमेंट से कम से कम 3 महीने पहले विजिलेंस क्लियरेंस जारी कर दिया जाए।2. Bhavishya पोर्टल पर निगरानी और तकनीकी सुधार पेंशन प्रोसेसिंग ट्रैक करने वाले भविष्य (Bhavishy...