नई दिल्ली, फरवरी 26 -- 7th pay commission latst: अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार ने कश्मीर घाटी में कार्यरत अपने कर्मचारियों के लिए रियायत और प्रोत्साहन पैकेज को तीन साल के लिए बढ़ा दिया है। घाटी में 10 जिले - अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा, श्रीनगर, कुलगाम, शोपियां, गांदरबल और बांदीपोरा शामिल हैं।क्या है सरकार के आदेश में कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा कश्मीर घाटी में कार्यरत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को रियायतें/प्रोत्साहनों के पैकेज को एक अगस्त 2024 से तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमें कहा गया है कि प्रोत्साहन पैकेज भारत सरकार के तहत सभी मंत्रालयों, विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर समा...