नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- Central Govt Employee's: यह केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के बाद अब केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के तहत बड़ा सुधार किया है। 3 अक्टूबर को सरकार ने लगभग 2,000 चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए संशोधित पैकेज दरें घोषित की हैं। ये नई दरें 13 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी। यह संशोधन पिछले 15 वर्षों में सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है। बता दें कि अब तक पुरानी दरों के कारण न सिर्फ कर्मचारियों को बल्कि अस्पतालों को भी भुगतान संबंधी दिक्कतों और असमानताओं का सामना करना पड़ रहा था। नई दरें लागू होने के बाद इलाज की लागत और भुगतान प्रक्रिया दोनों में सुधार आने की उम्मीद है। इससे न केवल सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए...