नई दिल्ली, जुलाई 3 -- 7th Pay Commission latest: सरकार ने जुलाई-सितंबर 2025 के लिए सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) और अन्य संबंधित भविष्य निधि योजनाओं के लिए ब्याज दर की आधिकारिक घोषणा की है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में जीपीएफ की ब्याज दर 7.1% तय की गई है। आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह दर 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक लागू होगी। बता दें कि वित्त मंत्रालय हर तिमाही में जीपीएफ ब्याज दर की समीक्षा करता है। पिछली तिमाही के दौरान भी ब्याज दर में बदलाव नहीं हुआ था।इन निधियों पर भी लागू है ब्याज दर यह ब्याज दर सामान्य भविष्य निधि (केंद्रीय सेवाएं), अंशदायी भविष्य निधि (भारत), अखिल भारतीय सेवा भविष्य निधि, राज्य रेलवे भविष्य निधि, सामान्य भविष्य निधि (रक्षा सेवाएं), भारतीय आयुध विभाग भवि...