नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- NPS To UPS: केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट बचत पर अधिक कंट्रोल देने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के तहत दो नए निवेश विकल्पों लाइफ साइकिल 75 (LC75) और बैलेंस्ड लाइफ साइकिल (BLC) को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही सरकारी कर्मचारियों की उस मांग के बाद लिया गया है, जिसमें वे गैर-सरकारी सब्सक्राइबर्स की तरह निवेश विकल्प चुनने की लचीलापन चाहते थे। अब कर्मचारी अपनी पेंशन राशि को अपनी जोखिम क्षमता और निवेश प्राथमिकता के अनुसार संतुलित ढंग से प्रबंधित कर सकेंगे।नए निवेश विकल्पों का ढांचा नए फ्रेमवर्क के तहत अब केंद्रीय कर्मचारी कई निवेश पैटर्न में से अपनी पसंद का विकल्प चुन सकेंगे - डिफॉल्ट विकल्प: जैसा कि प...