नई दिल्ली, अगस्त 18 -- 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकार जल्द ही महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। पिछले रुझानों को देखते हुए, यह सबसे अधिक संभावना है कि केंद्र सरकार सितंबर 2025 में डीए/डीआर दर में अगली वृद्धि की घोषणा करेगी। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अगली डीए/डीआर बढ़ोतरी लगभग 3 प्रतिशत होने की उम्मीद है। इस वृद्धि के बाद यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीएफ) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी।कितना बढ़ेगा डीए महंगाई भत्ते की गणना ऑल इंडिया कंज्यूमर प्...