नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी बेसब्री से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में होने वाली बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर सरकार त्योहारों के आसपास यह ऐलान करती है, ताकि कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके। हालांकि, इस बार नोटिफिकेशन में देरी हो गई है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में उत्सुकता और बढ़ गई है।संभावित कैबिनेट मीटिंग व DA/DR ऐलान केंद्रीय मंत्रिमंडल केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी देने वाला है, जिससे यह दर मूल वेतन और पेंशन के 55% से बढ़कर 58% हो जाएगी इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगी और जुलाई, अगस...