नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- 8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी एक बार फिर 8वें वेतन आयोग को लेकर उम्मीद और चिंता के बीच हैं। महंगाई लगातार बनी हुई है और घरेलू खर्च कम होने का नाम नहीं ले रहे, ऐसे में अगली सैलरी बढ़ोतरी से लोगों को बड़ी राहत की उम्मीद है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 8वें वेतन आयोग का एरियर 1 जनवरी 2026 से मिलेगा, या फिर कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और बकाया रकम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। फिलहाल सरकार की तरफ से इस तारीख पर कोई पक्की मुहर नहीं लगी है।क्या है डिटेल यह मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में भी उठा। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि 8वें वेतन आयोग को लागू करने की तारीख सरकार "उचित समय पर" तय करेगी और सिफारिशें स्वीकार होने के बाद फंड का इंतजाम किया जाएगा। हालांकि इस जवाब से यह तो स...