नई दिल्ली, मई 21 -- अगर आप केंद्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) कैलकुलेटर लॉन्च किया है। इसके जरिए सरकारी कर्मचारी अपने पेंशन अनुमान की गणना कर सकते हैं।यूपीएस और एनपीएस, दोनों के लिए वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- एनपीएस ट्रस्ट ने यूनिफाइड पेंशन योजना कैलकुलेटर पेश किया है। यह कैलकुलेटर एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) और यूपीएस दोनों अंशधारकों को पेंशन अनुमान प्रदान करता है। विभाग ने कहा कि यह कैलकुलेटर अंशधारकों को सोच-विचार कर सही पेंशन योजना चुनने में मदद करेगा।एक अप्रैल से लागू यूपीएस के नियम बता दें कि यूपीएस से संबंधित नियम एक अप्रैल, 2025 से लागू हो चुके हैं। ये नियम एक अप...