प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय कर्मचारी संगठनों एवं आयकर कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को भोजनावकाश के दौरान आयकर भवन में भी प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन आठवें वेतन आयोग से संबंधित सिफारिशों में संशोधन, 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते का मर्जर, पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा कोविड-19 अवधि के दौरान रोके गए 18 माह के महंगाई भत्ते के भुगतान सहित 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में किया गया। धरने के दौरान भूतल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भगवान प्रसाद पटेल ने की। सभा को संबोधित करते हुए जोनल सचिव नागेंद्र सिंह यादव ने विस्तार से जानकारी दी। सभा का संचालन संगठन सचिव श्रीयांक आनंद ने किया। धरने में आयकर कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद...