नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 7th pay commission latest update: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जितना इंतजार आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों का है लगभग ऐसी ही चिंता अपने महंगाई भत्ता यानी डीए को लेकर है। केंद्रीय कर्मचारी यह जानना चाहते हैं कि साल की दूसरी छमाही में उन्हें कब डीए मिलेगा। दरअसल, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक डीए साल में दो बार दिया जाता है। चूंकि यह सातवें वेतन आयोग की आखिरी छमाही है, ऐसे में अब डीए को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं। कुछ लोगों का मानना है कि डीए का भुगतान बेसिक सैलरी के 3 फीसदी के हिसाब से किया जा सकता है। वहीं, कई लोग यह मान रहे हैं कि बेसिक सैलरी का 4 फीसदी तक डीए दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कितना डीए भुगतान किया जाएगा और यह कब तक संभव है।कब तक डीए आने की उम्मीद अब तक के पैटर्न के मुत...