नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए)और केंद्रीय पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (डीआर) को बढ़ा दिया गया है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट में डीए और डीआर में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को फैसला लिया गया। इस फैसले का 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डीए और डीआर में की गई बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू होगी। इसका मतलब है कि जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया (एरियर्स) अक्टूबर के वेतन व पेंशन के साथ मिलेंगे, जो त्योहार से पहले कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए बोनस से कम नहीं होगा। केंद्र सरकार डीए और डीआर के तौर पर 10084 करोड़ रुपया खर्च करेगी। इस वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो गया है। सामा...